गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी

गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। देश के हर एक नागरिक में देशभक्ति का जनून छाया हुआ है। इस दिन स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर स्कूलों में बच्चों को अभ्यास कराया जा रहा है।

वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा भवन को तिरंगे से सजाया गया है। इस बार 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजधानी में शुक्रवार को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई। जिसमें सेना के हथियारों के अलावा झाकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। परेड में बच्‍चों से लेकर सेना के जवानों ने मार्च में हिस्‍सा लिया था।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली परेड स्टेशन रोड से निकलकर विधान भवन पहुंचेगी। जहां सीएम योगी व राज्यपाल परेड को सलामी देंगे, जिसके बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर जाकर परेड का समापन होगा। वहीं जिस तरह से पूरे प्रदेश में सीएए व एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, उसके मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है और भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेगा। गणतंत्र दिवस को और भी खास बनाने के लिए पुलिस लाइन में भी परेड और रंगारंग प्रस्तुतियों की रिहर्सल अंतिम चरण में हैं।

वहीं शुक्रवार सुबह छह बजे से पुलिस लाइन मैदान में भी परेड की रिहर्सल की गई। इसमें सिविल पुलिस, आर्म्ड पुलिस, यातायात समेत सभी विभाग शामिल रहे। सुबह 10 बजे तक परेड की रिहर्सल के बाद परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की और प्रस्तुतियों का अभ्यास भी किया।

इस बार 26 जनवरी को परेड की सलामी लेने के लिए बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा शिरकत करेंगे। बताते चेलन कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार यूपी पुलिस के 335 पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजी कमेंडेशन डिस्क अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा।

इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिटी मांटेसरी स्कूल की तरफ से वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर आधारित झांकी निकाली जाएगी। जो चारबाग से होते हुए विधानसभा भवन से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर सीएमएस की तरफ से निकलने वाली यह झांकी सर्वधर्म समभाव वसुधैव कुटुम्बकम एवं जय जगत का अलख जगाकर विश्व एकता और विश्व शांति का परिचय देगी। झांकी के द्वारा संपूर्ण मानव जाति के हृदय में प्रेम और एकता की भावना को जगाकर आध्यात्मि सभ्यता की स्थापना का संदेश दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1