प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट हो सकता है रद्द, कर्नाटक सरकार की मांग के बाद एक्शन में विदेश मंत्रालय

जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के पासपोर्ट को रद्द करने को लेकर विदेश मंत्रालय एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है. उसका राजनयिक पासपोर्ट जल्द रद्द हो सकता है. रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. ये मामला सामने आने के कुछ घंटों के बाद ही रेवन्ना देश छोड़कर भाग गया था. वह जर्मनी में रह रहा है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की मांग उठाई है. साथ- साथ उनकी भारत वापसी के लिए तत्काल प्रभाव से ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इसके बाद विदेश मंत्रालय एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. प्रज्वल रेवन्ना कथित बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहा है. वह देश छोड़कर भाग गया है. उसकी गिरफ्तारी वारंट के बाद रेड कॉर्नर नोटिस जारी भी किया जा सकता है.

सिद्धारमैया ने अपने पत्र में लिखा है कि ये शर्मनाक है कि प्रज्वल रेवन्ना अपने जघन्य कृत्यों की खबर सामने आने के तुरंत बाद और अपने खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज होने से कुछ घंटे पहले अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल करके 27 अप्रैल 2024 को देश छोड़कर जर्मनी भाग गया.

कर्नाटक के गृह मंत्री ने लगाया ये आरोप

बीते दिन कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा था कि केंद्र ने महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जेडीएस नेता के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है. हालांकि परमेश्वर ने यौन शोषण से संबंधित मामलों को संभालने में राज्य सरकार की ओर से हुई चूक इनकार कर दिया.

उन्होंने जोर देकर कहा कि एसआईटी सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी प्रज्वल रेवन्ना से कर्नाटक लौटने और जांच में शामिल होने की अपील कर चुके हैं. कुमारस्वामी ने कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार पर इस मुद्दे का “दुरुपयोग” करने का भी आरोप लगाया.

अगर कुछ किया ही नहीं तो डर क्यों रहे? कुमारस्वामी

कुमरास्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना से कहा, ‘अगर कुछ किया ही नहीं तो डर क्यों रहे हो, भाग क्यों गए? आपको इस स्थिति का सामना करना होगा.’ प्रज्वल के पिता और होलेनरसिपुरा विधायक एचडी रेवन्ना ने हासन के लोगों से कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह और उनके पिता एचडी देवेगौड़ा उनकी “रक्षा” के लिए वहां हैं. एचडी रेवन्ना खुद छेड़छाड़ और अपहरण के मामलों में आरोपी हैं. मौजूदा समय में विधायक रेवन्ना एक महिला के अपहरण और उसकी अवैध हिरासत व यौन उत्पीड़न से संबंधित दो मामलों में जमानत पर हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1