बाज नहीं आ रहा पाक, पुंछ में भारी गोलाबारी

पाकिस्तान को जितने भी सबक दिये जाएं वो अपनी नापाक मंसूबे कभी नहीं छोड़ सकता। दुनिया भर में अपनी किरकिरी कराने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना की ओर से रविवार सुबह टंगडार सेक्टर से गुलाम कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना ने सोमवार देर रात को पुंछ में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार से भारी गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स की कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों ने करमारा गांव में पाकिस्‍तानी मोर्टार के तीन गोलों को निष्‍क्रिय कर दिया। जो आबादी क्षेत्र में गिरे थे।

देर रात तक पाकिस्‍तानी रेंजर्स और बीएसएफ के बीच गोलाबारी जारी रही। पाकिस्तानी सेना ने रविवार देर रात को ही राजौरी के नौशहरा के भवानी सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी थी। सोमवार शाम करीब चार बजे पाक ने पुंछ के किरनी और शाहपुर सेक्टर में भी भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना ने पहले सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और उसके बाद रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागने शुरू कर दिए। पाकिस्तानी की इस साजिश से पहले से ही अलर्ट भारतीय सेना ने उसे कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया। देर शाम तक दोनों तरफ से जारी गोलाबारी में फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, पाक सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम बना दिया। भारतीय सेना ने अपने कड़े प्रहार से गत रविवार को गुलाम कश्मीर की लीपा और नीलम घाटी में चार आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें पाक सेना के करीब 10 सैनिक और 20 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए थे। ऐसा कर भारतीय सेना ने चंद घंटों में अपने दो जवानों की शहादत का बदला भी ले लिया था। सूत्रों की मानें तो पाकिस्‍तान ने पीओके में तोपों की तैनाती शुरू कर दी है। यही नहीं उसने अपनी सैनिकों की संख्‍या भी बढ़ा रहा है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1