दिल्ली की आबोहवा दूषित, बीजेपी के निशाने पर केजरीवाल

दिल्ली राजधानी में पॉलूशन लेवल को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने राजधानी में पॉलूशन लेवल (Pollution Level) पर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। इन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार पॉलूशन पर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रही है। इस दिशा में केवल केंद्र सरकार ही कदम उठा रही है। गोयल ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में हवा की बिगड़ी स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। आप सरकार में पॉलूशन (Pollution) से निपटने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। विजय गोयल ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पॉलूशन से लड़ने के लिए पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने से बचने के लिए किसानों को 11 हजार करोड़ रुपये आवंटित कर चुकी हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी सीएम केजरीवाल को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा कि जब भी पॉलूशन लेवल बढ़ता है तब केजरीवाल किसानों को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। तिवारी ने कहा कि कहीं भी पराली नहीं जल रही है बल्कि सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने और शहरी लोगों द्वारा जलाए जा रहे कूड़े से पॉलूशन बढ़ रहा है। दरअसल दिल्ली सरकार 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-इवेन (Odd-Even) स्कीम शुरू करने की घोषणा कर चुकी है। केजरीवाल ने कहा कि हर साल हरियाणा-पंजाब के किसान फसल कटान के बाद पराली जलाते हैं। जिसकी वजह से दोनों राज्यों का धुआं हर साल राजधानी की आवो-हवा को खराब कर देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1