ममता बैनर्जी और मोदी सरकार में एक बार फिर से ठन गयी है पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव Alapan Bandyopadhyay आज दिल्ली रिपोर्ट नहीं करेंगे । हालांकि आपको बता दें आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अलपन बंद्योपाध्याय ने कल देर शाम को सचिवालय में बैठक की, वहीं आज ममता बनर्जी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगें ।
हाल ही में बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास अब थम चुका है, लेकिन इसका सियासी असर बंगाल की राजनीति पर साफ़ दिख रहा है। पश्चिम बंगाल की फिर से सीएम बनी ममता बनर्जी और केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को लेकर आमने-सामने हैं। केंद्र के आदेश के मुताबिक बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को आज दिल्ली में DoPT में हाजिर होना तय हुआ था । लेकिन ममता बनर्जी सरकार के मुख्य सचिव कोलकाता में ही मौजूद हैं. सिर्फ ये ही नहीं अलपन बंद्योपाध्य कल देर शाम पश्चिम बंगाल के सचिवालय में बैठक ले रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के नबन्ना इलाके में बने सचिवालय में अलपन बंद्योपाध्याय के साथ उनकी पत्नी भी हाज़िर थीं।