त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद, तैनात किए गए अतिरिक्त सुरक्षा बल

राजधानी में राम नवमी, विजयदशमी और मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कि त्योहारों के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके। सुरक्षा को लेकर ग्रामीण व शहर के इलाकों में मूर्ति विसर्जन और दुर्गा पूजा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि शहर और ग्रामीण इलाकों में 169 मूर्ति विसर्जन, 79 जुलूस, 32 शोभा यात्रा और 98 रावण दहन स्थलों पर फोर्स को तैनात किया गया है। जिससे कि माहौल को बिगाड़ने वाले लोगों पर निगाह रखी जा सके।

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि राजधानी में राम नवमी, विजयदशमी और मूर्ति विसर्जन को लेकर जनपद लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करते हुए मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की घटना न हो इसको लेकर राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। विगत वर्षो की घटनाओं को देखते हुए लखनऊ के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख घाटों पर स्थानीय गोताखोरों के साथ जिला पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल को इलाके की संवेदशीलता के आधार पर तैनात किया गया है। जिससे की लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को संपन्न कराया जा सके।

लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मूर्ती विसर्जन के साथ विजयदशमी के त्योहार को भी शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए ठोस कदम उठाते हुए राजधानी में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स को लगाया गया है। जिसमें रिक्रूट आरक्षी- 410, सबइंस्पेक्टर-175, महिला सबइंस्पेक्टर- 27, हेड कांस्टेबल- 317, आरक्षी- 660, महिला आरक्षी- 128 और पीएसी की 4 कंपनी सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1