पुलिस ने महोबा में 3 संदिग्ध अफगानी युवकों को हिरासत में लिया…

PM नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन के बुंदेलखंड दौरे के दौरान महोबा के चरखारी क्षेत्र में तीन अफगानी युवकों को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने सोमवार को महोबा में प्रवास के दौरान चरखारी के ऐतिहासिक गुमान बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की और संध्या आरती में हिस्सा लिया।

वीआईपी मूवमेंट से पूर्व चरखारी पुलिस ने कस्बे में संदिग्ध रूप से टहलते हुए 3 अफगानी युवकों को दबोचा। हालांकि पुलिस को मौके पर इनकी तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, लेकिन स्थानीय अभिसूचना इकाई की जानकारी के बगैर उनकी यहां मौजूदगी को संदिग्ध मान पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि अफगानी युवकों ने अपने नाम हकीमी मो. नवी, वजीरी जवी उल्ला और पायेन्डो जदा आगा बताया है। मो. नवी ने अपने पास बिजनेस वीजा तथा अन्य 2 ने पर्यटन वीजा होने की जानकारी दी है। युवकों ने बताया कि वे यहां गांव व कस्बो ने शिलाजीत, अखरोट आदि बेंचने के लिए आए थे। इन सभी अफगानी युवकों के गत 22 जनवरी से महोबा मुख्यालय के एक होटल में रुके होने की जानकारी दी गई है। होटल की ओर से इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना न दिए जाने पर मैनेजर संदीप गुप्ता को भी पूंछतांछ के लिए तलब किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1