आगरा पुलिस ने सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ताजगंज इलाके से पुलिस ने होटल ताज हेवेन में छापा मारकर पांच युवतियों को व एक दलाल को हिरासत में ले लिया है। वहीं जिस्मफरोशी के धंधे की सरगना रोशनी नाम की महिला मौके से फरार होने गई। पकड़ी गईं पांच युवतियों में से तीन विदेशी महिला हैं, और दो भारतीय हैं। पुलिस इन लोगों से से पूछताछ कर रही है। कुछ साल पहले बड़े सेक्स रैकेट खुलासे में भी इसका नाम सामने आया था और ये महिला पहले भी जेल जा चुकी है।
एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने बताया कि फतेहाबाद रोड इलाके के ताजगंज इलाके में स्थित एक होटल में टीम बनाकर यहां छापा मारा गया। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कॉल गर्ल की बुकिंग कर आगरा में लाया जाता है। एसपी सिटी ने बताया कि तीन विदेशी युवतियों और दलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रोशनी ग्राहकों की डिमांड पर होटल ताज हेवेन से ही पूरे धंधे को संचालित कर रही थी और इस होटल का नाम भी हाल ही में बदल दिया गया है, पहले इसका नाम होटल प्रशांत था।
इनमें तीन उज्बेकिस्तान, एक नेपाल और एक दिल्ली की रहने वाली है। एक दलाल बाग मुजफ्फर खां निवासी राहुल कुशवाहा भी पकड़ा गया। युवतियां अलग-अलग कमरों में ठहरी हुई थी। उनके पर्स और सामान की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री मिली है।उन्होने कहा कि होटलों में देह व्यापार पकड़े जाने पर प्रशासन को लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट दी जाएगी। फिलहाल पुलिस इस धंधे की सरगना की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई युवतियां पहले भी जेल जा चुकी है।