Prime Minister Narendra Modi

आज लखनऊ में PM मोदी करेंगे नया शहरी भारत कान्क्लेव एवं एक्सपो का शुभारंभ

तीन दिन चलने वाले नया शहरी भारत कान्क्लेव एवं एक्सपो का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में करेंगे। वह सुबह साढ़े 10 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री आजादी के 75वें वर्ष पर चल रहे अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत हो रहे कार्यक्रम में 4737 करोड़ की कुल 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विभिन्न शहरों को दी जाने वाली 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

मंगलवार को कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के शहरी मिशन (अमृत, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अब तक की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल के माध्यम से चाबी देंगे। प्रधानमंत्री इस योजना के पांच लाभार्थियों से बात भी करेंगे।


स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश 10 स्मार्ट सिटीज 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। स्मार्ट सिटी और अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। आयोजन के लिए लखनऊ में शहीद पथ, समतामूलक चौराहे से लेकर आयोजन स्थल तक को रंगबिरंगी लाइटों व झालरों से सजाया गया है।

रक्षा मंत्री पहुंचे : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचे। अमौसी हवाई अड्डे पर महापौर संयुक्ता भाटिया, मंत्री ब्रजेश पाठक और डा. महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1