Prime Minister Narendra Modi

Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस पर एमपी में साढ़े 4 लाख परिवारों को कराएंगे गृह प्रवेश

Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) पर मध्य प्रदेश के साढ़े 4 लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों में गृह प्रवेश का मुख्य कार्यक्रम सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगा। इसमें प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे और हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।

33 लाख 28 हजार आवास बनाए जा चुके
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को गृह प्रवेशम कार्यक्रम और उसमें प्रधानमंत्री के शामिल होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में इन साढ़े चार लाख आवासों को मिलाकर 33 लाख 28 हजार आवास बनाए जा चुके हैं। अन्य स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे अपने प्रभार के जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हों और आमजन को भी इससे जोड़ें। सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। योजना के हितग्राहियों के घर और गांव-गांव में दीप जलें।


एक माह 5 दिन में तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
मध्य प्रदेश में यह पहला अवसर होगा, जब एक माह 5 दिन में तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन पहुंचे थे। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने वहां पहुंच रहे हैं। प्रत्येक गांव के लोगों को श्री महाकाल लोक का दर्शन कराने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियां संचालित की जाएगी। ऐसा कार्यक्रम भी बनाया जा सकता है, जिसमें गांव से लोग जल लेकर निकले और श्री महाकाल लोक स्थित रुद्रसागर में जल अर्पित करें तथा रूद्र सागर का जल लेकर अपने गांव पहुंचे।


चिकित्सा शिक्षा का हिंदी में शुभारंभ मध्य प्रदेश से हुआ
इसके पहले प्रधानमंत्री 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों की सौगात देने मध्य प्रदेश आए थे। दूसरे महाद्वीप से चीता लाने की पहल देश और दुनिया में चर्चा का विषय बनी। उन्होंने इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को बधाई दी। साथ ही कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई का हिंदी में शुभारंभ मध्य प्रदेश से किया है। प्रदेश में हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई आरंभ कर सामाजिक क्रांति की शुरुआत की गई है। इसे सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1