पीएम मोदी के Tweet पर बोले ट्रंप, भारत से प्यार करता है अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि America भारत से प्यार करता है। America में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। America इस दिन 1776 में ब्रितानी साम्राज्य से आजादी के घोषणापत्र के प्रकाशन का जश्न मनाता है। America में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने America के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को ट्रंप और अमेरिकी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ”इस दिन जिस स्वतंत्रता और मानव उद्यम का जश्न मनाया जाता है, हम उसका सम्मान करते हैं। मैं America के राष्ट्रपति Donald Trump और अमेरिका के लोगों को देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं।”

ट्रंप ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, ”धन्यवाद, मेरे मित्र। America भारत से प्यार करता है। विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेताओं के बीच ट्विटर पर बातचीत का दोनों देशों के लोगों ने स्वागत किया। यह Tweet सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
‘ट्रम्प विक्टरी इंडियन-अमेरिकन फाइनेंस कमेटी के सह अध्यक्ष अल मासोन ने कहा, ”दुनिया America के राष्ट्रपति Donald Trump और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, America और भारत, विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच अविश्वसनीय प्यार और संबंधों की गवाह बन रही है।”

लोकप्रिय अफ्रीकी-अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको और ”मूल्यवान मित्र के रूप में भारत को पाकर America धन्य हो गया है। America और भारत- विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र। भारत का नेतृत्व करने के लिए ईश्वर आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखे।”

उन्होंने कहा, ”हर प्रकार का तूफान सहन करने में सक्षम एक मजबूत संबंध बनाने के लिए दोनों नेताओं को बधाई। ट्विटर यूजर गुरदीप सिंह ने ट्वीट किया, ”भारत भी America से प्यार करता है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1