रविवार को पीएम मोदी ने बैंकॉक में आयोजित 16वीं आसियान समिट भाग लिया। समिट को संबोधित करते हुए मोदी ने आसियान को भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, हम मजबूत सरफेस, मैरीटाइम, एयर कनेक्टिविटी और डिजिटल लिंक के माध्यम से अपनी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गत वर्ष सिंगापुर में इन्फॉर्मर समिट में लिए गए निर्णयों को लागू करने से हमारे रिश्तों में और घनिष्ठता आई है। मोदी ने कहा, कृषि, विज्ञान, रिसर्च, आईसीटी और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में कैपेसिटी बिल्डिंग और पार्टनरशिप को और बढ़ाने के लिए भारत तैयार है।
पीएम मोदी ने 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में कहा कि आसियान, हमारी पूरब की ओर देखो नीति (एक्ट ईस्ट पॉलिसी) का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। यह एक एकीकृत और प्रगतिशील आसियान भारत के ही पक्ष में रहेगा। उन्होंने कहा कि हम समुद्री सुरक्षा, समुद्री संसाधनों से जुड़ी अर्थव्यवस्था और इस तरह के कई अन्य मुद्दों पर मानव सहयोग पर अपनी साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं। हमारा इरादा अध्ययन, अनुसंधान, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने का है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर शनिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे है। उन्होंने शनिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ‘सवास्दी पीएम मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया था। मोदी ने समृद्ध आशियान भारत के बुनियादी हित में भव्य स्वागत के लिए थाईलैंड की सराहना भी की।