प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति एक साल में 22 लाख रुपये बढ़ी, देखिए संपत्ति का पूरा ब्‍यौरा

PM नरेंद्र मोदी की शुद्ध संपत्ति में इस साल पिछले साल के मुकाबले वृद्धि हुई है। उपलब्‍ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार PM मोदी की शुद्ध संपत्ति 22 लाख रुपये बढ़कर 3.07 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल उनकी संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्‍य मंत्रियों व राज्‍य मंत्रियों ने भी वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए अपनी संपत्ति का ब्‍यौरा सार्वजनिक किया है।

नवीनतम जानकारी के मुताबिक PM मोदी ने शेयर मार्केट में कोई निवेश नहीं किया है। उन्‍होंने 1.5 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी है। उनके पास 8.9 लाख रुपये के राष्‍ट्रीय बचत पत्र हैं। उनके पास 20,000 रुपये के एलएंडटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड हैं, जिन्‍हें उन्‍होंने 2012 में खरीदा था।

PM द्वारा किए गए ताजा खुलासे के अनुसार, उनके पास बैंक में जमा राशि 2.5 लाख रुपये है और 31 मार्च, 2021 तक उनके पास कुल 36,000 रुपये नकदी थी। संपत्ति में वृद्धि का प्रमुख कारण स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर ब्रांच में उनकी एक FD है। PM द्वारा की गई स्‍व-घोषणा के मुताबिक 31 मार्च 2021 के मुताबिक उनकी एफडी की राशि 1.86 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल 1.6 करोड़ रुपये थी।

पीएम मोदी के पास चार सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 1.48 लाख रुपये है। उनकी अचल संपत्ति का कुल मूल्‍य लगभग 1.97 करोड़ रुपये है। स्‍व-घोषणा के मुताबिक पीएम मोदी के पास अपना कोई वाहन नहीं है। न तो उनके ऊपर कोई लोन है और न कोई देनदारी।

PM मोदी के पास गुजरात के गांधीनगर सेक्‍टर-1 में एक प्‍लॉट है, जिसके तीन अन्‍य संयुक्‍त मालिक भी हैं। इस प्‍लॉट में पीएम मोदी का हिस्‍सा 25 प्रतिशत है। यह प्‍लॉट 3531.45 वर्ग फुट का है। PM ने यह प्‍लॉट 25 अक्‍टूबर, 2002 को गुजरात का CM बनने से दो माह पहले खरीदा था। उस समय इस प्‍लॉट की कीमत 1.3 लाख रुपये थी। PM मोदी ने इस प्‍लॉट पर घर बनाने के लिए 2,47,208 रुपये का निवेश किया और वर्तमान में इसकी कुल कीहमत 1,10,00,000 रुपये है। 2014 में PM बनने के बाद मोदी ने कोई भी नई संपत्ति नहीं खरीदी है।

अटल बिहारी वाजपेयी के समय सार्वजनिक जीवन में अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्‍य से सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रियों के लिए स्‍वैच्‍छा से अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करने का निर्णय लिया था। स्‍व-घोषणा को हर साल सार्वजनिक किया जाता है और यह पीएम इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1