नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने की पीएम से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और नोबेल विजेता ( Nobel Laureate ) अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) ने एक दूसरे से मंगलवार को मुलाकात की। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उन्‍होंने इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मुलाकात काफी अच्‍छी रही। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मानव सशक्तिकरण के प्रति अभिजीत बनर्जी का नजरिया बिल्कुल साफ है। हमारे बीच कई अलग-अलग विषयों पर बात हुई। देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं।’

बता दें कि अभिजीत बनर्जी की मां निर्मला देवी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात को लेकर बेटे को सतर्क करना चाहती थीं। अभिजीत ने मोदी सरकार की अर्थनीति की आलोचना की थी और कहा था कि घट रहे डिमांड से चिंताजनक हालात है, डेटा भी संदिग्‍ध है। दरअसल निर्मला देवी चाहती थीं कि अभिजीत प्रधानमंत्री से सोच-समझकर बात करें।  

वर्ष 2019 में अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। यह सम्‍मान उन्‍हें संयुक्‍त रूप से फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ दिया गया। 

भारतीय मूल के अभिजीत की पढ़ाई भारत के कलकत्ता यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई। इसके बाद वर्ष 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से उन्‍होंने पीएचडी की उपाधि हासिल की। वर्तमान में वे मैसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी में इकोनॉमिक्‍स के प्रोफेसर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1