पीएम मोदी पहुंचे सऊदी, दोनों देशों को बताया एशिया की महाशक्ति

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब के दौरे पर हैं। सोमवार रात पीएम मोदी राजधानी रियाद के किंग सऊद पैलेस पहुंचे। पीएम मोदी एयर इंडिया के विशेष विमान से रियाद के किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जहां बहुत गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियाद पहुंचे हैं।


सऊदी अरब के चर्चित स्थानीय मीडिया ‘अरब न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सऊदी अरब का रणनीतिक साझेदार हैं, साथ ही नई दिल्ली के रियाद के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। दोनों देश वैश्विक सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर भी एक साथ कंधे से कंधे मिलकर लड़ने में विश्वास रखते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सऊदी अरब से 18 % कच्चा तेल आयात करता है, जो सऊदी को भारत के लिए कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा आयातक राष्ट्र बनाता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब हम एक करीबी रणनीतिक साझेदारी की तरफ बढ़ रहे हैं जिसमें तेल और गैस परियोजनाओं में सऊदी निवेश सम्मिलित होगा।

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश की ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए हम सऊदी अरब के आवश्यक और विश्वसनीय स्त्रोत के रूप में होने की दिल से सराहना करते हैं। हमारा मानना है कि तेल की स्थिर कीमतें वैश्विक अर्थव्यवस्था की के लिए, साथ ही यह विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए भी बेहद जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1