Bihar Assembly Election 2020

बिहार का रण: 23 से बिहार में 12 दिनों में 12 रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi 12 रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली 23 अक्‍टूबर को सासाराम में होगी। उसी दिन प्रधानमंत्री की दो और रैलियां Gaya व Bhagalpur में भी होंगी। पहले चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री की यही 3 रैलियां होंगी, जिनके माध्‍यम से वे 71 सीटों पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत के लिए जनता से आह्वान करेंगे। उनकी अन्‍य 9 रैलियां दूसरे व तीसरे चरण की सीटों के लिए होगीं। बिहार BJP के चुनाव प्रभारी Devendra Fadnavis ने बताया कि ये रैलियां NDA की होंगी, जिनमें जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री Nitish Kumar शामिल रहेंगे।

प्रधानमंत्री Devendra Fadnavis ने बताया कि प्रधानमंत्री 12 दिनों में 12 रैलिां करेंगे। उनकी पहली रैली 23 अक्‍टूबर को सासाराम, गया व भागलपुर में होगी। इसके बाद वे 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में होगा तो चौथा और अंतिम दौरा 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा तथा अररिया के फारबिसगंज में होगा।

विदित हो कि 28 अक्टूबर को चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। इससे पहले शनिवार 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। इस दौरान BJP प्रचार अभियान को परवान चढ़ाने के लिए चार अलग-अलग दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दर्जन रैलियां कराने जा रही है। पहले चरण के चुनाव के लिए उनकी 3 रैलियां 23 अक्‍टूबर को सासाराम, गया व भागलपुर में होने वाली हैं।

प्रधानमंत्री नवरात्र के दौरान निराहार रहते हैं। नवरात्र के 9 दिन वे केवल पानी पीकर रहते हैं। इसी में वे वोट मांगने आएंगे तथा NDA की सरकार बनाने की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री की रैलियों के बीच के दिनों में गृह मंत्री Amit Shah, रक्षा मंत्री Rajnath Singh, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Aditya Nath एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे स्टार प्रचारक रैलियां करेंगे।
पहले चरण के लिए आखिरी दौर में प्रधानमंत्री के प्रचार से NDA को काफी उम्मीद है। नरेंद्र मोदी सभी 71 सीटों पर NDA प्रत्याशियों की जीतने का आह्वान करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1