PM Modi Air Force Day wishes

पीएम मोदी ने दी Air Force Day की बधाई, बोले वायुसेना का साहस प्रेरित करने वाला

भारतीय वायु सेना आज अपनी 88वीं वर्षगांठ मना रही है। वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम हो रहा है, जहां वायुसेना के लड़कू विमान Rafale, Sukhoi और तेजस अपनी तकात दिखा रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति Ramnath Kovind , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने वायुसेना को बधाई दी। भारतीय वायुसेना समय-समय पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है। हाल ही में पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के विमानों ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया था।

PM मोदी ने स्थापना दिवस पर वायुसेना को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दीं। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के जरिए भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि चाहे कुछ भी हो भारतीय वायुसेना हमेशा राष्ट्र के आसमान की रक्षा करेगी।’


भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था। 1932 में स्थापित होने वाली भारतीय वायुसेना अब तक पाकिस्तान और चीन के खिलाफ युद्ध में अपना लोहा मनवा चुकी है। इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1