पीएम मोदी की पहली इको फ्रैंडली रैली

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी थी । जिसकी सराहना देश के साथ- साथ विश्व भर के लोगों ने की थी । इसी कड़ी में अब पीएम मोदी हरियाणा के रोहतक में एक रैली करेंगे, इस रैली की खासियत यह है कि यह पीएम मोदी की पहली इको फ्रैंडली रैली है ।

8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा के रोहतक में रैली है । यह रैली इको फ्रैंडली रैली मॉडल पर आधारित होगी । कहा जा रहा है कि इसके बाद से पीएम मोदी की सारी रैलियां इसी मॉडल पर आधारित होंगी । बता दें कि, 8 सितंबर से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी और यहीं से पीएम की विजय संकल्प रैली की भी शुरुआत होनी है ।

बताया जा रहा है कि रैली में इस्तेमाल होने वाले झंडे प्लास्टिक के बजाय कपड़े के होंगे । रैली को हर तरह से खास बनाने के लिए बीजेपी की राज्य स्तर पर पूरी इकाई कड़ी मेहनत कर रही है । इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह अपने साथ केवल कपड़े से बने झंडे ही लाएं । रैली में आए कार्यकर्ताओं की प्यास बुझाने के लिए करीब 10 हजार मटकों की व्यवस्था की गई है ।
हरियाणा में अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं है, लेकिन सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपना दम लगाना शुरू कर दिया है । फिलहाल बीजेपी अपनी कैंपेनिंग में जोरशोर से जुट गई है । हरियाणा में राजनाथ सिंह से लेकर पीएम मोदी तक इस मुहिम को आगे बढ़ाने में जोरशोर से लग चुके हैं । इसी के मद्देनजर 8 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली काफी अहम है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1