Modi Cabinet New Ministers Portfolio List: चिराग, मांझी, जयंत… पहली बार मंत्री बने सांसदों को कौन सा मंत्रालय मिला?

पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल के बंटवारे में अनुभव को तरजीह देते हुए युवा टीम पर भी भरोसा जताया है. गृह, वित्त, रक्षा, रेल और विदेश मंत्रालय समेत कई प्रमुख पोर्टफोलिया अपनी पुरानी टीम को सौंपे हैं तो मंत्रिमंडल में शामिल नए चेहरों को भी निराश नहीं किया है.

मोदी 3.0 सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है. पीएम मोदी ने पिछले मंत्रिमंडल में शामिल बड़े चेहरों पर विश्वास जताया है तो नए चेहरों को भी अहम जिम्मेदारी दी है. पोर्टफोलिया के बंटवारों में अनुभव और युवा टीम का संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. मोदी मंत्रिमंडल में इस बार कई ऐसे चेहरे शामिल किए गए हैं जो पहली बार सांसद से केंद्रीय मंत्री बने हैं.

पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल के बंटवारे में अनुभव को तरजीह देते हुए युवा टीम पर भी भरोसा जताया है. गृह, वित्त, रक्षा, रेल और विदेश मंत्रालय समेत कई प्रमुख पोर्टफोलिया अपनी पुरानी टीम को सौंपे हैं तो मंत्रिमंडल में शामिल नए लेकिन अनुभवी चेहरों को भी उर्जा, कृषि और लघु एवं मध्यम उद्योग जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी है. इसके अलावा जो युवा चेहरे पहली बार मंत्रिमंडल का हिस्सा बने हैं. उन्हें भी अहम पोर्टफोलियो सौंप कर ये विश्वास जताया गया है कि वह सरकार के अगले 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने में जुट जाएंगे.

पहली बार मंत्री बने सांसदों को क्या मिला?

मनोहर लाल खट्टर: करनाल से लोकसभा सांसद चुने गए मनोहर लाल खट्टर पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. इनमें हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स और ऊर्जा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.

राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह : मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद नीतीश कुमार के विश्वासपात्र ललन सिंह को भी पहली बार केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिला है, उन्हें पंचायती राज और मछली, पशुधन डेयरी उद्योग मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.

चिराग पासवान: बिहार के युवा नेता चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

जीतन राम मांझी : एनडीए के सहयोगी दलों में शुमार HAM प्रमुख जीतनराम मांझी मोदी कैबिनेट के सबसे बुजुर्ग नेता हैं, उन्हें सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

राममोहन नायडू : टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के प्रमुख नेताओं में शुमार राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.

हर्ष मल्होत्राः पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले हर्ष मल्होत्रा को राज्यमंत्री बनाया गया है, उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट अफेयर्स और सड़क एवं राज्य परिवहन मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

पेम्मासानी चंद्रशेखरः टीडीपी से पहली बार चुनाव लड़कर सांसद बने पेम्मासानी चंद्रशेखर को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय और संचार मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी की गई है.

मुरलीधर मोहोल: पुणे सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए मुरलीधर मोहोल को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. सुरेश गोपी: केरल में भाजपा का खाता खोलने वाले सुरेश गोपी को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें पेट्रोलियम और पर्यटन मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है.

जयंत चौधरी : जाट नेता और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी पहली बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बने हैं. उन्हें कौशल विकास मंत्री और शिक्षा मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. <

रवनीत सिंह बिट्टू : लुधियाना की सीट से लोकसभा चुनाव हार गए रवनीत बिट्टू को भी मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया गया है, उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में राज्यमंत्री बनाया गया है.

रक्षा खड्से : एकनाथ खड्से की बहू रक्षा खड्से को भी पहली बार केंद्रीय मंत्रालय मिला है, उन्हें युवा एवं खेल मंत्रालय राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

पहली बार मंत्री बने सांसदों को मिला ये मंत्रालय

  • कमलेश पासवान (उत्तर प्रदेश)- ग्रामीण विकास राज्यमंत्री
  • सुकांता मजूमदार (पश्चिम बंगाल)- शिक्षा राज्यमंत्री, पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री
  • दुर्गादास उइके (मध्य प्रदेश)- आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री
  • सतीश दुबे (बिहार)- कोयला राज्यमंत्री, खदान मंत्री
  • संजय सेठ (झारखंड)- रक्षा राज्यमंत्री
  • सी आर पाटिल (गुजरात)- जल शक्ति मंत्रालय
  • भागीरथ चौधरी (राजस्थान)- किसान कल्याण मंत्रालय
  • वी सोमन्ना (कर्नाटक)- जलशक्ति और रेल मंत्रालय राज्यमंत्री
  • सावित्री ठाकुर (उत्तर प्रदेश)- महिला एवं बाल विकास कल्याण राज्यमंत्री
  • प्रतापराव जाधव (महाराष्ट्र)- आयुष मंत्रालय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यमंत्री
  • प्रतापराव जाधव (महाराष्ट्र)- आयुष मंत्रालय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यमंत्री
  • कीर्तिवर्धन सिंह (यूपी)- पर्यावरण और विदेश राज्यमंत्री
  • तोखन साहू (छत्तीसगढ़)- हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स राज्यमंत्री
  • भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा (आंध्र प्रदेश)- भारी उद्योग मंत्रालय राज्यमंत्री
  • निमूबेन बाभंणिया (गुजरात)- उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री
  • पबित्रा मार्गेरिटा (असम) – विदेश मंत्रालय राज्यमंत्री
  • बंडी संजय कुमार (तेलंगाना)- गृह राज्यमंत्री
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1