‘न रुकना है और न थकना है…! मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है. तेलंगाना पर उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों भाजपा का समर्थन करने के लिए धन्यवाद.

तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रविवार शाम प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है. उनका भरोसा बीजेपी में है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बना जबकि मध्यप्रदेश में फिर जीत दर्ज करने में सफल रही. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट में चुनाव परिणामों को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक ‘सशक्त कदम’ बताया और तीनों राज्यों के मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया.

पीएम ने कहा, ‘जनता जनार्दन को नमन ! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरो भाजपा में है. इन चुनावों में भाजपा के प्रति स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए उन्होंने सभी राज्यों की जनता, विशेषकर महिलाओं और युवाओं का धन्यवाद किया. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे!

कल्याणकारी नीतियों का नतीजा…

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘पार्टी के सभी ‘परिश्रमी कार्यकर्ताओं’ का विशेष रूप से आभार जताया और कहा कि उन्होंने ‘अद्भभुत मिसाल’ पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी र्भ प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.’

तेलंगाना के नतीजों पर क्या बोले पीएम?

पीएम मोदी ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तेलंगाना की जनता के प्रति भी आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण के इस राज्य में भाजपा के प्रति लोगों के समर्थन में जो वृद्धि आई है, वह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘तेलंगाना के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, भाजपा का समर्थन करने के लिए धन्यवाद. पिछले कुछ वर्षों में, यह समर्थन केवल बढ़ा ही है और यह प्रवृत्ति आने वाले समय में जारी रहेगी. तेलंगाना साथ हमारा रिश्ता अटूट है और हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे. मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के परिश्रम् प्रयासों की भी सराहना करता हूं’

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 10 सीट जीत चुकी है और 53 पर वह आगे है. इस प्रकार वह सत्ता के बेहद करीब है. सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छह सीट जीत चुकी है और 34 सीट पर आगे है. भाजपा नौ सीट पर, ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) छह और एक सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगे है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1