Bihar Assembly Election 2020

बिहार का रण: कल 94 सीटों पर वोटिंग, जानिए दूसरे दौर के मतदान की तमाम जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए प्रचार का दौर रविवार की शाम थम गया। प्रचार थमने के साथ प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिया है। दूसरे चरण में 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया, 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होगा। इनमें से 4 जिलों की 8 सीटों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक ही होगा। अन्य 86 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। जिन सीटों पर शाम 4:00 बजे मतदान खत्म होगा, उनमें मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज, दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान व गौाड़ाबौराम, खगडिय़ा के अलौली व बेलदौर और वैशाली जिले की राघोपुर सीट शामिल हैं।

दूसरे चरण की जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां के 4 लाख 1631 ऐसे वोटर चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें विविध कारणों से मतदान प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जा सकता है। ऐसे लोगों पर आयोग की टीम की विशेष नजर रहेगी। वहीं, मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले 44 हजार 282 लोग चिह्नित किए गए हैं। इन पर भी टीम की कड़ी नजर बनी रहेगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस चरण में 3 हजार 548 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। 80 वर्ष से अधिक और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं की संख्या 20 हजार 240 है।
18 हजार से अधिक बूथों पर 2-2 ईवीएम

दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए बनाए गए कुल 41 हजार 362 बूथों में से 18 हजार 878 पर 2-2 EVM होंगी। इन विधानसभा क्षेत्रों में 16 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा मतदाता दीघा और सबसे कम मतदाता चेरिया बरियारपुर सीट पर हैं।

राजद के 52 व BJP के 46 प्रत्याशी मैदान में

निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण की सीटों पर BJP ने 46, बसपा ने 33, CPI ने 4 , सीपीआइ (एम) के 4 कांग्रेस के 24, NCP के 29, राजद के 56, जदयू के 43, LJP के 52 और आरएलएसपी के 36 प्रत्याशी मैदान में हैं। निबंधित 156 छोटे दलों के 623 प्रत्याशियों के साथ 513 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

इन जिलों में होना है मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में पटना की नौ, पश्चिम चंपारण की 3 , पूर्वी चंपारण की 6, शिवहर की एक, सीतामढ़ी की 3, मधुबनी की 4, दरभंगा की 5, मुजफ्फरपुर की पांच, गोपालगंज की दह, सिवान की 8, सारण की 10, वैशाली की छह, समस्तीपुर की 5, बेगूसराय की 7, खगडिय़ा की 4, भागलपुर की 5 व नालंदा की 7 सीटों पर मतदान होगा।

दूसरे चरण का मतदान
7:00 बजे सुबह से 17 जिलों में 94 विधानसभा सीटों के लिए शुरू होगा मतदान
8 सीटों पर शाम चार बजे और 86 सीटों पर शाम छह बजे तक होगा मतदान
1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2 करोड़ 86 लाख 11164 मतदाता
1316 पुरुष, 146 महिला व एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी हैं मैदान में
01 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 हैं पुरुष मतदाता
01 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 हैं महिला मतदाता
980 थर्ड जेंडर मतदाता हैं दूसरे चरण में वोट डालने वाले

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1