पेडल फ़ॉर प्लेनेट अभियान- पर्यावरण जागरूकता की तरफ एक सराहनीय पहल

आदर फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेडल फ़ॉर प्लेनेट अभियान के तहत साईकल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

यह अभियान मनुष्य तथा पृथ्वी को लेकर विभिन्न पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करने की एक पहल है। इस आयोजन में लगभग 30 पर्यावरण के प्रति जागरूक वालंटियर ने भाग लिया। साईकल रैली पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान से प्रारम्भ होकर इको पार्क पर सम्पन्न हुआ। वालंटियर्स ने साईकल पर प्लेकार्ड के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता के बहुत सारे संदेश भी दिए।

साईकल रैली को हरी झंडी दिखाकर समाजसेवी तथा कलम सत्याग्रह के संयोजक श्री आनंद माधव एवं आदर फाउंडेशन की संस्थापक ब्यूटी कुमारी ने प्रारंभ किया। ब्यूटी ने वालंटियर्स को पर्यावरण में आ रहे बदलाव के बारे में भी सभी को अवगत कराया तथा सभी से अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील भी की। इस अभियान में तकनीकी सहयोग ग्रोथ वाच एवं एशियाई पीपल मूवमेंट संस्था का रहा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1