Pawan Singh Education: हर शख्स की अपनी एक कहानी होती है वैसे ही पवन सिंह की भी अपनी एक कहानी है.भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की जिंदगी फिल्मों जैसी ही है. शुरू में संघर्ष, फिर सुपरहिट सफलता, लेकिन सवाल ये है कि पवन सिंह ने कितनी पढ़ाई की है और क्यों उन्हें इंग्लिश बोलने में दिक्कत होती है? हाल ही में रियलिटी शो’राइज एंड फॉल’में उनकी इंग्लिश की असहजता वायरल हुई जो काफी चर्चा का विषय है.
सिर्फ 10वीं तक की पढ़ाई, फिर पकड़ ली म्यूजिक की राह
पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के भोजपुर जिले के जोखड़ी गांव में हुआ. बचपन से ही म्यूजिक में इंटरेस्ट था. चाचा से हारमोनियम सीखा और लोकल प्रोग्राम्स में परफॉर्म करने लगे. कुछ मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि पवन सिंह ने इंटरमीडिएट (12वीं) H.N.K. हाई स्कूल से की, लेकिन पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है उसमें उन्होंने बताया है कि वर्ष 2004 में उन्होंने भोजपुर के आदर्श जनता प्राइमरी संस्कृत स्कूल ( Adarsh Janta Pri. Sah. Secondary High Sanskrit School, Bhojpur, Bihar) से 2004 में 10वीं की परीक्षा पास की. उनका फोकस जल्दी ही म्यूजिक पर शिफ्ट हो गया.उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘ओढ़निया वाली’1997 में लॉन्च किया, जिसमें सभी गाने खुद गाए, लेकिन शुरुआत में स्ट्रगल ही रहा.कुछ रिपोर्टस में उन्हें ग्रेजुएट बताया गया है तो कुछ में 10वीं पास.
पढ़ाई के दौरान करने लगे प्रोग्राम्स
10वीं के बाद चाचा के साथ प्रोग्राम्स करने लगे और धीरे-धीरे भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की.2007 में उनकी पहली फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’आई, जो एवरेज रही. असली ब्रेकथ्रू 2008 में आया- गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ वायरल हो गया और फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद फिल्में, गाने, स्टेज शोज का सिलसिला चल पड़ा. आज वो भोजपुरी के टॉप स्टार्स में से एक हैं और अब BJP से जुड़ गए हैं.बिहार विधानसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की भी चर्चा है.
क्या इंग्लिश बोलने में होती है दिक्कत?
‘राइज एंड फॉल’शो में पवन सिंह की परफॉर्मेंस कमाल की थी,लेकिन इंग्लिश की वजह से वह असहज नजर आए. एक एपिसोड में उन्होंने कहा कि इंग्लिश नहीं बोल पाते तो दूसरों के साथ फिट नहीं बैठते.इसके पीछे की वजह उन्होंने अपना बैकग्राउंड और प्रोफेशन भोजपुरी-हिंदी का होना बताया.उन्होंने शो में कहा कि उनके आसपास का माहौल वैसा नहीं था जहां इंग्लिश जरूरी हो. हल्की-फुल्की इंग्लिश आती है, लेकिन कन्वर्सेशन में दिक्कत होती है. पवन ने खुद इंटरव्यू में कहा कि 12वीं के बाद गायकी पर फोकस किया, तो फॉर्मल एजुकेशन और इंग्लिश सीखने का मौका कम मिला.
करोड़ों में है कमाई
हालांकि पवन सिंह की पढ़ाई 10वीं तक भले ही हुई हो,लेकिन गायकी और अभिनय की दुनिया में उन्होंने खूब नाम और शोहरत कमाया.चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 16.75 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 2022-23 में इनकम 51 लाख, पिछले 5 सालों में 16-51 लाख है.उन पर 1 करोड़ का कर्ज भी है.पवन की स्टोरी बताती है कि डिग्री से ज्यादा टैलेंट और मेहनत मायने रखती है. इसलिए इंग्लिश की कमी उन्हें नहीं रोक पाई, बल्कि भोजपुरी में नाम कमाया.
