why chirag not joining NDA

चिराग से सियासी उठापटक के बीच पशुपति पारस का नया पैंतरा, पीएम मोदी से रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग

बिहार की राजनीति में रामविलास पासवान की पार्टी और उनके नाम पर कब्जा जमाने के लिए सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच उनके भाई पशुपति पारस ने नया पैंतरा लिया है। पारस ने पीएम मोदी से मांग की है कि रामविलास पासवान को भारत रत्न दिया जाए।

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले धड़े ने चिराग पासवान के बाद गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की अपील की है। एलजेपी के पारस धड़े ने यह भी मांग की है कि पटना या हाजीपुर में रामविलास की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए। 5 जुलाई को होने वाले रामविलास पासवान की जयंती से पहले पीएम से ये मांग की गई थी।

उधर रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग ने हाजीपुर के पास एक दलित बस्ती सुल्तानपुर में एक समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। जबकि 5 जुलाई को पारस गुट राजधानी पटना के LJP ऑफिस में इस अवसर का जश्न मनाएगा। पारस गुट ये भी चाहता है कि सीएम नीतीश कुमार रामविलास को भारत रत्न देने की सिफारिश करते हुए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजें।

इसी तरह का प्रस्ताव पहले नई दिल्ली में चिराग की अध्यक्षता में एलजेपी की कार्यकारी समिति की बैठक में अपनाया गया था। चिराग ने तब पीएम को पत्र लिखकर अपने पिता को राष्ट्र निर्माण और दलितों के उत्थान में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया था।

पारस ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि ‘मेरे प्यारे भाई रामविलास पासवान दलितों और दलितों के मसीहा थे। वह उन घरों में मोमबत्तियां जलाना चाहता था जो सदियों से अँधेरे में पड़े थे। हमारी पार्टी उनके सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’

चिराग और पारस दोनों के ही गुट इस समय रामविलास के जन्मदिन समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच चिराग पासवान ने गुरुवार को दोहराया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं क्योंकि पारस गुट ने पार्टी के बंगले के चुनाव चिह्न पर अपना दावा नहीं किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1