Lok Sabha

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में फिर चूक,नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया शख्स

Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक शख्स शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को उसकी दीवार पर चढ़ गया. हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे घटी और इसे लेकर आगे की जांच जारी है.

नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया शख्स

यह घटना संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद हुई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार पर चढ़ा और फिर संसद भवन परिसर के अंदर कूद गया. रेल भवन की तरफ से इस व्यक्ति ने दीवार फांदी. इसके बाद वह नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. उस शख्स को वहां घुमते हुए देखकर संसद भवन में मौजूद सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया.

सुरक्षा की सुरक्षा में सेंध की एक ऐसी ही घटना पिछले साल भी हुई थी, जब 20 साल की उम्र का एक व्यक्ति संसद भवन एनेक्सी में घुस गया था. इस घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया था, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति, जो शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने हुए था, उसे सीआईएसएफ (CISF) ने पकड़ा था. तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला था.

संसद हमले के बरसी के दिन हुई थी भारी चूक

साल 2023 में भी संसद हमले के बरसी के दिन भारी सुरक्षा चूक की घटना हुई है. सागर शर्मा और मनोरंजन डी, दो युवक संसद में जारी कार्यवाही के बीच लोकसभा कक्ष में घुस गए थे. इन लोगों ने संसद में दर्शक दीर्घा से कूदने के बाद लोकसभा कक्ष के अंदर पीले धुएं का गुब्बार फोड़ा था. हालांकि, सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को दबोच लिया. उसी समय संसद के बाहर नीलम आजाद और अमोल शिंदे ने धुआंधार गुब्बारे भी फोड़े और नारे लगाए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1