भारत विरोधी मौलाना रहीमुल्ला तारिक की कराची में गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट

Maulana Rahim Ullah Tariq shot dead in Karachi: भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पाकिस्तान के मौलाना रहीमुल्ला की कराची में गोली मारकर सोमवार को हत्या कर दी गई.

Maulana Rahim Ullah Tariq shot dead in Karachi: पाकिस्तान में आए दिन भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है. अब कराची में मौलाना रहीमुल्ला तारिक के मारे जाने की खबर है. बचाया ज रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मौलाना रहीमुल्ला तारिक को जैश सरगना मसूद अजहर का करीबी बताया जा रहा है. वह अक्सर अपने जलसों में भारत के खिलाफ जहर उगलता था.

पाकिस्तान में जैश के करीबियों का बनाया जा रहा निशाना

बता दें कि पाकिस्तान में इनदिनों लगातार आतंकी संगठन जैश के आतंकियों को अज्ञात हमलावर निशाना बना रहे हैं. हाल ही में लश्कर के एक आतंकी को भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. सोमवार को मारा गया मौलाना अक्सर अपने जलसों में भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम करता था.

पुलिस ने क्या कहा ?

जानकारी के मुताबिक, कराची के ओरंगी टाउन में आयोजित किए जा रहे एक भारत विरोधी जलसे में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. मौलाना रहीमुल्ला भी उसी जलसे में शामिल होने के लिए जा रहा था. तभी अज्ञात हमलावरों ने उसपर गोलियां चला दी. पुलिस के बयान के मुताबिक, “मरने वाले की पहचान मौलाना रहीमुल्ला तारिक के रूप में हुई है. वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं. यह घटना टारगेट किलिंग का मामला प्रतीत होता है.

हाल ही में हुई थी आतंकी असलम गाजी की हत्या

बता दें कि पाकिस्तान में इनदिनों भारत विरोधी आतंकवादियों को अज्ञात हमला निशाना बना रहे रहे हैं. हाल ही में लश्कर ए- तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. अकरम भारत के खिलाफ जहर उगलता था. वह 2018 से 2020 तक लश्कर में युवाओं को भर्ती करने का काम किया करता था. वह लश्कर के टॉप कमांडर्स में से एक माना जाता था. जो लंबे समय तक आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा. उससे पहले अक्टूबर में भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ भी मारा गया था. अज्ञात हमलावरों ने लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टर माइंड था. वह पाकिस्तान में बैठकर स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को निर्देश दे रहा था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1