pakistan-fears-another-surgical-strike-after-poonch-terrorist-attack

पाकिस्तान को सता रहा है एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर

पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी हमले के बाद भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है, लेकिन उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. बासित ने कहा कि जवाबी कार्रवाई का डर पाकिस्तान के शहर में चर्चा का विषय बन गया है.

बासित ने एक हालिया वीडियो में कहा, ‘अब पाकिस्तान में लोग भारत द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक के बारे में बात कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि अब वे ऐसा करेंगे क्योंकि वे इस साल एससीओ की बैठक और जी-20 की अध्यक्षता कर रहे हैं. मुझे भारत की तरफ से अब तक ऐसा कोई दुस्साहस नहीं दिख रहा है. जब तक वे जी-20 की अध्यक्षता संभाल रहे हैं. लेकिन अगले साल चुनावों के दौरान, भारत फिर से ऐसा कर सकता है. पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक भारत में चुनाव से ठीक पहले हो सकता है.’

पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने पुंछ आतंकवादी हमले को सही ठहराने की भी कोशिश की, जिसमें सेना के पांच जवानों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि ‘जिसने भी यह किया है, चाहे वह मुजाहिदीन हो या कोई भी, उन्होंने सेना को निशाना बनाया है, नागरिकों को नहीं.’ हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक बासित ने आगे कहा, ‘वे एक जायज संघर्ष में लगे हुए हैं. यदि आप एक आंदोलन का संचालन कर रहे हैं, तो आप सेना को निशाना बना रहे हैं, नागरिकों को नहीं, अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति देता है.’

यह वीडियो पुंछ आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) द्वारा दावा किए गए हमले में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों को संदेह है कि हमले को अंजाम देने के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने भी जैश के साथ सांठगांठ की थी.

आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े अभियान के तहत अभी तक करीब 50 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बाटा डोरिया-तोता गली तथा पड़ोसी इलाकों में एक व्यापक घेराबंदी तथा तलाश अभियान जारी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घने वन्य इलाकों में अभियान में विशेष बल और एनएसजी भी शामिल हैं. अभियान में ड्रोन, खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि पुंछ जिले के भाटा धुरियां के घने वन क्षेत्र में स्थित एक गांव में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स इकाई द्वारा आयोजित इफ्तार के लिए फलों और अन्य वस्तुओं को ले जा रहे ट्रक पर 20 अप्रैल की शाम घात लगाकर हमला किया गया था. इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1