भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाक, किया झूठा दावा

भारतीय सेना सीमा पर पाक को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। सीमा पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्‍तान ने एक बार फिर झूठ बोला है। पाक ने एक झूठा दावा करते हुए कहा है कि उसकी ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के नौ जवान मारे गए हैं। हालांकि, उसने कबूला है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में उसका भी एक जवान और तीन नागरिक मारे गए हैं। वहीं खबर है कि काफी संख्‍या में पाकिस्‍तानियों के मारे जाने की खबरें हैं। वहीं पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा है कि हमने भारत के दो बंकर तबाह किए हैं।

गफूर ने कहा कि भारतीय सेना ने जूरा, शाहकोट और नौसेहरी सेक्‍टर में कथित रूप से सीजफायर तोड़ा जिसमें पाकिस्‍तानी फौज का एक जवान और तीन नागरिक मारे गए। उन्‍होंने यह भी कहा है कि भारतीय फौज की कार्रवाई में उसके दो जवान और पांच नागरिक घायल हो गए हैं। दरअसल, रविवार की सुबह पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के इरादे से सीमा पर अंधाधुंध गोलीबारी की।


इसके जवाब में भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए पीओके में तगड़ा हमला बोला। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेना ने तोपों से PoK (गुलाम कश्मीर) में जुरा, एयमुक्कम और कुंडलाशाही में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 22 आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं।


बताया जाता है कि भारतीय फौज ने गुलाम कश्‍मीर में मौजूद चार आतंकी पैड्स को तबाह कर दिया है। वहीं पाकिस्तान की गोलीबारी में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं जबकि आम नागरिक की जान चली गई है। इस उकसावे वाली कार्रवाई में तीन भारतीय नागरिक भी घायल हो गए हैं। सनद रहे कि पाकिस्तान ने यह हरकत ऐसे वक्‍त में की है जब करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने का समय करीब है। वहीं भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सीमा पर फायरिंग के मसले पर बातचीत की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1