पाक के अखबार ‘द डॉन’ के संपादक ने कहा, इमरान खान से बेहतर CM योगी

दुनिया में बढ़ते Corona संक्रमण के निपटने के लिए भारत में हर स्तर काम किया जा रहा है। जिसके बाद यूपी के सीएम Yogi Adityanath की देश की नहीं पूरी दुनिया में उनके काम की तारीफ होने लगी है। भारत का पड़ोसी देश व दुश्मन Pakistan भी तारीफ करने लगा है। Pakistan के चर्चित अखबार ‘द डॉन’ के संपादक फहद हुसैन ने Corona के दौरान CM योगी की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर यूपी की Yogi Adityanath और पाकिस्तान की Imran Khan सरकार के कार्यों की तुलना की है। इस दौरान उन्होंने योगी नेतृत्व को इमरान से बेहतर बताया है।


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा उत्तर प्रदेश की जनसंख्या Pakistan से कहीं ज्यादा है। उन्होंने बताया है कि Pakistan की जनसंख्या जहां 208 मिलियन है, वहीं यूपी की 225 मिलियन। लेकिन Pakistan के मुकाबले उत्तर प्रदेश में मौतों की दर काफी कम है। फहद ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा है कि ये ग्राफ ध्यान से देखिए ये Corona से Pakistan और भारत के राज्य यूपी में होने वाली मौतों की तुलना है।


उत्तर प्रदेश के मुकाबले Pakistan कम घनत्व लेकिन ज्यादा GDP वाला देश है। वहीं दोनों की जनसंख्या, साक्षरता और प्रोफाइल एक ही है। संपादक फहद हुसैन ने आगे कहा कि यूपी में CM योगी ने कड़ाई से Lockdown का पालन कराया। लेकिन Pakistan पीएम Imran Khan यह नहीं कर सकें। जिसका नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है। वहीं उत्तर प्रदेश में कम है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक Corona संक्रमितों की संख्या 10261 है। जबकि Pakistan में 98943 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं। वहीं इस वायरस से Pakistan में मरने वालों की संख्या 2002 है और उत्तर प्रदेश में अभी तक 275 लोगों की इससे मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1