पाक के वकील ने ICJ में कश्मीर मुद्दे को बताया कमजोर

जम्मू- कश्मीर में भारत ने जब से अनुच्छेद 370 को हटाया है तब से पाकिस्तान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है । चाहे गजनवी मिसाइल का परीक्षण हो या पाक के मंत्रियों के माहौल भड़काने वाले बयान । पाकिस्तान हर उस तरीके को अपना रहा है जिससे विश्व स्तर पर वह अपना दबदबा दिखा सके ।

जम्मू- कश्मीर के मुद्दे पर एक बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है । कश्मीर मुद्दे को दुनिया द्वारा भारत का आंतरिक मुद्दा घोषित करने के बाद पाक अपनी हरकते से बाज़ नहीं आ रहा है । पाक इस मुद्दे को कई विश्व स्तर के मंचों पर उतार चुका है । कुछ समय पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह उस मामले को इंटरनेशनल कोर्ट में ले जाएगा । लेकिन इस बार भी उसे मुंह की ही खानी पड़ी है । हैरानी तो तब हुई जब खुद पाकिस्तान के वकील ने इसका खुलासा किया ।

ICJ में पाकिस्तानी वकील खावर कुरैशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगर नरसंहार हो रहा है तो अभी उसके सबूत इकट्ठा करने में काफी मुश्किलें हो रही हैं । सबूत के अभाव में पाकिस्तान के लिए जम्मू-कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में पेश करना काफी मुश्किल होगा ।

बीते दिनों भी पाकिस्तान ने इस मसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने का प्रयास किया था । वहां भी हार का मुंह देखने के बाद पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ऐलान किया था कि पाक इस मामले को ICJ में ले जाएगा ।

जाहिर है कि पाकिस्तान अनुच्छेद 370 के मसले पर इतना बौखला गया है कि भारत के इस कदम को लगातार राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन बता रहा है । हालांकि अब कई बड़े देशों का साथ मिल गया है और वह इस पूरे मुद्दे को भारत का आंतरिक मामला बता रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1