operation-sheeshmahal-delhi-vigilance-special-secretary-rajasekhar-claims-his-office-was-spied

Operation Sheeshmahal में बड़ा खुलासा! दिल्ली के इस बड़े अफसर ने किया जासूसी का दावा

Operation Sheeshmahal: ऑपरेशन शीशमहल में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले से जुड़ी फाइलों की जांच कर रहे दिल्ली के विजिलेंस स्पेशल सेक्रेटरी राजशेखर ने दावा किया है कि उनके ऑफिस की जासूसी की गई है। इन आरोपों के साथ राजशेखर ने विजिलेंस सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है।

कहां हुई जासूसी
केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर बहुत बड़ी खबर आई है। शीशमहल की जांच से हटाए गए विजिलेंस अधिकारी ने बहुत सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अधिकारी वाई राजशेखर ने आरोप लगाया कि दिल्ली सचिवालय के रूम नंबर 403 में जासूसी की कोशिश की गई। इसी रूम में विजिलेंस के स्पेशल सेक्रेटरी का ऑफिस है।

कब हुई जासूसी
विजिलेंस स्पेशल सेक्रेटरी राजशेखर ने कहा कि रूम नंबर 403 में 15 मई की रात को 3 बजे जासूसी की कोशिश की गई। राजशेखर ने इस मामले को लेकर विजिलेंस सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है। राजशेखर का दावा है कि उनके दफ्तर में 76 फाइलें रखी हैं। जिसमें शीशमहल की जांच से जुड़ी फाइलें भी हैं। इन फाइलों में सीएम आवास के रेनोवेशन पर हुए खर्च और टेंडर से जुड़ी तमाम जानकारियां मौजूद हैं।
शीशमहल की कर रहे थे जांचवाई राजशेखर वो अधिकारी हैं जो शीशमहल केस की जांच कर रहे थे। इन्हें 13 मई को विजिलेंस मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पद से हटाने का आदेश दिया था। इस अफसर के पास कई अहम मामले हैं, जिनकी ये जांच कर रहे थे। जो केजरीवाल सरकार के खिलाफ थे।

क्या है ऑपरेशन शीशमहल
प्रतिष्ठित टीवी चैनल ने अपने ऑपरेशन शीशमहल में दिखाया था कि कैसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर रिनोवेशन के नाम पर बेहिसाब खर्चा किया गया है। कैसे रिनोवेशन के नाम पर नया बंगला खड़ा कर दिया गया। इस मामले का खुलासा होने के बाद केजरीवाल सरकार की जमकर आलोचना हो रही है और मामले की जांच भी चल रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1