8वीं/10वीं के पास इंडियन आर्मी में भर्ती होने का अच्छा मौका

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है। सेना भर्ती कार्यालय कटिहार ने सैनिक जीडी, सैनिक टेक्निकल, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर एवं ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने जा रहा है। आर्मी भर्ती रैली कटिहार में भाग लेने के लिए पूर्वी बिहार अर्थात अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल (बिहार) जिलों से सम्बंधित योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 19 दिसंबर के पहले भेज सकते है।
पदों के नाम

सैनिक जीडी

सैनिक टेक्निकल

सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर

ट्रेडमैन {कारीगर लकड़ी, बावर्ची, ड्रेसर, पेंटर और डेकोरेटर, स्टीवर्ड, सपोर्ट स्टाफ (ईआर), टेलर और वाशरमैन}

ट्रेडमैन

भर्ती का विवरण
भर्ती स्थल: गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप), कटिहार, बिहार
भर्ती तिथि: 04 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020
एडमिट कार्ड मिलने की तिथि: 20 दिसंबर 2019 से 03 जनवरी 2020.
शैक्षिक योग्ताएं

सैनिक जीडी: 45% के साथ 10 वीं पास या समकक्ष

सैनिक टेक्निकल: भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 50% अंकों के साथ 10+2 (इंटर) की परीक्षा उत्तीर्ण

सैनिक टेक्निकल नर्सिंग सहायक/ नर्सिंग सहायक वेटनरी: भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ 50% अंकों के साथ 10+2 (इंटर) की परीक्षा उत्तीर्ण

सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर: 60% अंकों के साथ किसी वर्ग में इंटरमीडिएट पास

ट्रेडमैन {कारीगर लकड़ी, बावर्ची, ड्रेसर, पेंटर और डेकोरेटर, स्टीवर्ड, सपोर्ट स्टाफ (ईआर), टेलर और वाशरमैन}: 10वीं पास

ट्रेडमैन (हाउस कीपर, मेस कीपर): 8वीं पास

आयु सीमा

सैनिक जीडी के लिए उम्मीदवार की आयु 17 ½ वर्ष से 21 वर्ष के बीच होना चाहिए.

सैनिक टेक्निकल, सैनिक टेक्निकल नर्सिंग सहायक/ नर्सिंग सहायक वेटनरी, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर एवं ट्रेडमैन के पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 17 ½ वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए. अर्थात उम्मीदवार 01 अक्टूबर 1998 और 01 अप्रैल 2002 के मध्य पैदा हुआ हो.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रारम्भिक तिथि – 5 दिसंबर 2019
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2019
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: 20 दिसंबर 2019 से 03 जनवरी 2020
  • भर्ती की तिथि: 04 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
उमीदवारों को भर्ती के समय निम्नलिखित दस्तावेजों (ओर्जिनल तथा प्रत्येक की दो-दो फोटो कापी) को भर्ती स्थल पर साथ ले जाना आवश्यक है.

एडमिट कार्ड की कापी

नवीनतम कलर फोटोग्राफ की 20 कापी (बिना प्रमाणित)

रजिस्ट्रेशन कार्ड, हाईस्कूल और इंटर (अग्रिम योग्यता की भी यदि हो तो) की मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र

  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • धर्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र
  • अविवाहित प्रमाण पत्र
  • संबंध प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो तो)
  • एन सी सी प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • खेल प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • एकल बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1