One Nation One Ration Card की पहल 1 जून 2020 से शुरू

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ऐलान किया है कि आने वाले 1 जून से देश में ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ (One Nation One Ration Card) की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। यह व्यवस्था बड़े स्तर पर प्रवासी मजदूरों और अत्यंत गरीब लोगों को कवर करेगी। इस पहल के माध्यम से लाभार्थी नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत एक राशन कार्ड का उपयोग करते हुए देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपना खाद्यान्न ले सकेंगे।

उपभोक्ता मामलों, खाद्यान्न और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने लोकसभा में बताया कि यह सुविधा e-POS मशीन पर बायोमेट्रिक या आधार सत्यापन के बाद ही उपलब्ध होगी। एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) पहल के तहत अंतरराज्यीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा केवल पूरी तरह से ऑनलाइन e-POS मशीन वाली उचित मूल्य की दुकान पर ही उपलब्ध होगी।

पासवान ने कहा कि फिलहाल राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में पॉश मशीन की सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह सुविधा आरंभ हो जाएगी।
साथ ही उन्होंने लोकसभा में बताया कि सरकार का यह लक्ष्य है कि अगले साल एक जून तक ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ की पहल आरंभ हो जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1