आज दिल्ली में ऑड नबंर की बारी, पहले दिन कटे 233 चालान

दूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से शुरु की गई ऑड-ईवन योजना का आज दूसरा दिन है, इसके तहत जिन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट ऑड नम्बर होगी आज वही गाड़ियां चलेंगी। सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ये नियम लागू रहेगा। वहीं इस योजना के पहले दिन यानी कल राजधानी दिल्ली में 233 लोगों के चालान काटे गए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में तीसरी बार लागू की गई इस योजना का पहला दिन ‘‘सफल’’ रहा और सड़कों पर 15 लाख कारें कम नजर आईं। इस योजना के तहत बीजेपी नेता विजय गोयल समेत 233 लोगों के चालान काटे गए। गोयल ने ऑड नंबर वाली एसयूवी चलाते हुए सोमवार को ऑड-ईवन नियमों का उल्लंघन किया और इस योजना को केजरीवाल सरकार का ‘‘चुनावी हथकंडा’’ बताया। ऑड-ईवन परिवहन व्यवस्था को लागू कराने के लिए 2000 असैन्य सुरक्षा स्वयंसेवकों, दिल्ली यातायात पुलिस, राजस्व और परिवहन विभागों की 465 टीमों को सोमवार को तैनात किया गया था। इस दौरान 650 निजी बसों समेत 6000 बसों को सेवा में लगाया गया ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1