railway station

अब मिलेगा 20 रुपये में भरपेट भोजन, प्लेटफॉर्म पर लगे स्टॉल, Indian Railway ने इस रेलवे स्टेशन पर शुरू की सेवा

Delhi: लंबी दूरी की ट्रेनों में और कुछ छोटी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के खाने पीने की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पेंट्री कार की व्यवस्था की जाती है. हालांकि कुछ ट्रेनों में यह सुविधा सिर्फ एसी व स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए ही उपलब्ध है. वहीं जनरल कोच में सफर करने वालों को यात्रा के दौरान खाने-पीने को लेकर दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. वहीं ऐसे ही यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इकोनॉमी मील की शुरुआत की है.

मात्र 20 रुपये में भरपेट भोजन

भारतीय रेलवे की यह नई व्यवस्था पैसेंजर ट्रेनों और द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. अब मात्र 20 रुपये में इन्हें भरपेट भोजन मिल जाएगा. वहीं जहां पानी की बोतल के लिए अब तक इन्हें 15-20 रुपये खर्च करने पड़ते थे वहीं अब मात्र 3 रुपये में 200 मिली लीटर का पानी का गिलास भी मिलेगा.

इन जगहों पर हुई शुरुआत

बता दें कि रेलवे द्वारा इतने कम दामों पर भोजन की व्यवस्था फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर, उदयपुर और आबूरोड़ स्टेशन पर की गई है. राजस्थान के इन तीनों स्टेशनों के प्लेटफॉम संख्या 1 पर ‘इकोनॉमी मील’ की व्यवस्था की गई है. रेलवे द्वारा यह व्यवस्था सामान्य श्रेणी के कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को उपलब्ध रहेगी. यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्लेटफॉर्म पर जहां सामान्य श्रेणी के कोच रुकते हैं, वहीं पर ‘इकोनॉमी मील’ के काउंटर/स्टॉल बनाए गए हैं.

क्या होगा इकोनॉमी मील का मेनू

रेलवे द्वारा ‘इकोनॉमी मील’ के तहत मात्र 20 रुपये में आलू की सब्जी और अचार के साथ 7 पुड़ी मिलेगी. उदयपुर सिटी स्टेशन पर तो इसकी शुरूआत भी हो गई है. वहीं यात्रियों को आगे चलकर इन स्टॉल्स में स्नैक्स/कोम्बो मील (350 ग्राम) भी मिलने लगेगी. हालांकि, इसकी कीमत 50 रुपए रखी गई है. कॉम्बो मील के मेनू में खिचड़ी, कुल्चे छोले, छोले-भटूरे, राजमा-चावल, पावभाजी या मसाला डोसा जो यात्रियों को पसंद हो कुछ भी ले सकते हैं.

दुर्घटनाओं पर लगेगी अंकुश

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच में यात्रा करने वाले मुसाफिरों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सस्ते दर पर खाना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इससे एक तरफ जहां यात्रियों को आसानी से सस्ते दर पर खाना मिल सकेगा वहीं भोजन लेने की जल्दीबाजी में ट्रेन से चढ़ते और उतरते समय होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1