Uber ने भारत में Uber Safety Helpline की शुरुआत कर दी है । पैसेंजर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसका ऐलान किया है । नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस नए फीचर का ऐलान किया गया है । बता दें कि इससे पहले भी उबर ऐप में हेल्पलाइन और 100 नंबर पर कॉल करने का ऑप्शन होता है जिसे ये रिप्लेस नहीं करेगा ।
इसको ऐक्सेस करने के लिए आपको Uber ऐप में जाना होगा, मैप पर शील्ड आईकॉन दिखेगा उस पर टैप करें, इसके बाद Uber Safety Line पर टैप करें । टैप करने के बाद यहां Swipe to call का ऑप्शन दिखेगा जिसे आप यूज कर सकते हैं ।
दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान Uber ने कहा है कि इस सेफ्टी फीचर को कई जगहों पर यूज किया जा सकता है । रूट में दिक्कत हो या ड्राइवर से झगड़ा हो रहा है हो या फिर ड्राइवर रैश ड्राइविंग कर रहा है या कार ब्रेकडाउन हो जाए तो ऐसी स्थिति में आप हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।