caste census

Bihar Caste Census: अब 1 जून को होगी जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक, बीजेपी सहित तमाम दलों की बनी सहमति

Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक एक जून को होगी। जेडीयू (JDU) नेता विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में यह बैठक सीएम सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में शाम 4 बजे से होगी। विजय चौधरी ने बताया कि इस संबंध में सभी दलों से बातचीत हो चुकी है। बता दें कि पहले यह बैठक 27 मई को होने वाली थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने खुद इसकी जानकारी दी थी।

बता दें कि जातिगत जनगणना का प्रस्ताव बिहार विधानसभा और विधान परिसद से ने दो-दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है। इसे लेकर राज्य से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भी गया था। हालांकि, तब केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे अपने स्तर पर कराने की बात कही थी, जिसके बाद से ही आरजेडी (RJD) सरकार पर इसे लेकर दबाव बनाता रहा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1