रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में घने बादल छा गए और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश भी हुई। मौसम विभाग की माने तो ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज से ही पूरे उत्तरी भारत को प्रभावित करेगा। इसके साथ ही आने वाले 7 मई को तेज बारिश के साथ तेज आंधी आने की भी संभावना जाताई जा रही है। इसके अलावा मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और सिक्किम पर बहुत भारी बारिश, बर्फ गिरने की संभवना है. जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ बारिश के छीटें पड़ने के आसार हैं। वहीं, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश पर हल्की बारिश, हिमपात और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें इससे पहले भी बीते 29-30 अप्रैल को देश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े थे।

