भीषण गर्मी से जल रहा छत्तीसगढ़, बलरामपुर में बूंद बूंद को तरसते लोग; जानिए हालात

पूरा छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी से जल रहा है. इस वजह से राज्य में कई जगहों पर पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं. इस लगातार चढ़ते पारे के बीच NVR24 ने बलरामपुर जिले का अति पिछड़ा इलाका माने जाने वाले नगर पंचायत कुसमी और कुसमी ब्लॉक की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कई इलाकों में दयनीय स्थिति देखने को मिली. कहीं वॉटर ATM बंद है, तो कहीं प्याऊ है तो पानी नहीं, कहीं हैंडपंप सूखे हैं, तो कहीं लाल और गंदा पानी निकल रहा है.

NVR24 की टीम जब कुसमी जनपद क्षेत्र के कंजिया ग्राम पंचायत पहुंची तो देखा कि यहां एक टाटा पानी के नाम से वॉटर एटीएम है. जो कि भीषण गर्मी में भी कई दिनो से बंद है. इस वॉटर एटीम से कुसमी शहर के आसपास रहने वाले और थाना CRPF कैम्प के लोग पानी लेते हैं. इस भीषण गर्मी में यहां जनपद पंचायत का सिस्टम फैल दिखा. ATM के खराब होने की जानकारी न सरपंच ने दी और न सचिव ने. इस मामले में जनपद सीईओ रणवीर साय से बात की तो उन्होंने बताया कि वॉटर एटीएम को जल्द ठीक करा दिया जाएगा.

इस बीच NVR24 कुसमी शहर के बस स्टैण्ड पहुंचा. यहां एक वॉटर ATM चालू हालत में दिखा. यहां प्याऊ के लिए नगर पंचायत द्वारा लगाया गया स्टॉल दिखा, जहां कुछ पानी था. लेकिन, इसके पास लगे हैंडपंप पर निकल रहा पानी प्रदूषित और लाल रंग का था. हैंडपंप के आसपास गांव के लोग रोज सब्जी बेचते हैं और पीने के लिए इसी पानी पर निर्भर हैं. इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि हैंडपंप काफी पुराना है और इसे समय-समय पर ठीक किया जाता है. इसमें से कुछ देर लाल पानी निकलता है.

यहां भी नहीं मिला पानी

इधर, तहसील SDM कार्यालय में काफी लोग थे. ये लोग पेड़ों की छांव में बैठे थे. लेकिन, यहां हालात दयनीय थे. यहां के मुख्तार कार्यालय में काम कर रहे लोग नें बताया कि पानी की जबरदस्त समस्या है. जनता के लिए न पीने के लिए पानी है न शौचालय के लिए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1