party-situation-in-bihar

बिहार में नई सरकार, दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया. कल दोपहर बाद 2 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तेजस्वी यादव होंगे डिप्टी सीएम. राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित होगा शपथ ग्रहण समारोह. हालांकि इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह का समय दिन के 4 बजे बताया गया था

कल सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे. बाकी मंत्रियों का शपथ हो सकता है बाद में. बता दें कि आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार ने एनडीए के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को नई सरकार के गठन का दावा पेश करते हुए 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था. तत्काल तो राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रण नहीं दिया. लेकिन बाद में राज्यपाल का आमंत्रण इस महागठबंधन को मिला. इसके बाद तय हुआ कि बुधवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे. बता दें कि इस नई सरकार के लिए महागठबंधन हुआ, जिसमें जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम दल के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यह सरासर सफ़ेद झूठ है कि बीजेपी ने बिना नीतीश कुमार की सहमति के आर.सी.पी सिंह को केंद्र में मंत्री बनाया था. यह भी झूठ है कि बीजेपी जेडीयू को तोड़ना चाहती थी. वो गठबंधन तोड़ने का बहाना खोज रहे थे. बीजेपी 2024 में प्रचंड बहुमत से आएगी’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1