Nitish Kumar Cabinet Meeting

Nitish Kumar Cabinet Meeting:कलाकारों पर मेहरबान हुई बिहार सरकार, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

Nitish Kumar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक की सबसे अहम बात यह है कि नीतीश सरकार (Nitish Government) ने प्रदेश के कलाकारों पर विशेष ध्यान दिया है. अब राज्य के वरिष्ठ और आजीविका से जूझ रहे कलाकारों को पेंशन के रूप में 3000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

इसके लिए हर साल एक करोड़ खर्च करने की स्वीकृति कैबिनेट से मिली है. हालांकि यह वैसे कलाकार को दिया जाएगा जिनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर होगी. इसके अलावा उनकी आमदनी सालाना एक लाख 20 हजार से कम होगी. साथ ही कला के क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य होगा.

दूसरी ओर आज ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना’ को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इसके तहत बिहार की वैसी कलाएं जो विलुप्त हो गई हैं और काफी दुर्लभ हैं उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार कर युवा प्रतिभागियों को विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. इसके लिए एक करोड़ 11 लाख 60 हजार प्रति वर्ष खर्च किए जाएंगे.

‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ की भी मिली मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में आज ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ की भी मंजूरी मिली है. इसके तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित एवं 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपये प्रत्येक महीने इंटर्नशिप के रूप में मिलेंगे. आईटीआई एवं डिप्लोमा पास को इंटर्नशिप में 5000 एवं स्नातकोत्तर को प्रति महीने 6000 इंटर्नशिप में मिलेगा.

इन युवाओं को आजीविका के सहयोग की राशि भी अलग से मिलेगी. इसमें अपने गृह जिले से अतिरिक्त दूसरे जिले में रहने वाले को 2000 प्रति महीना और राज्य के बाहर इंटर्नशिप करने वालों को 5000 रुपये प्रति महीना अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी. इसके लिए 2025-26 में कुल 5000 युवाओं का लक्ष्य रखा गया है और 2026 से 2031 तक कुल एक लाख युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1