COVID-19 3rd Wave को लेकर नीती आयोग की चेतावनी आपको डरा सकती है

कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से कमजोर पड़ती नजर आ रही है। हालांकि देश में हर दिन मिलने वाले कोरोना के नये मामले निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाले हैं लेकिन देश में कोरोना के एक्टिव केसों में कमी था़ेड़ी राहत देने वाली है। बीते 24 घंटे में भले ही देश में कोरोना के 30,948 नए मामले मिले हैं, यह आंकड़ा बीते 151 दिनों यानी 5 महीनों में सबसे कम है।

लेकिन देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,24,24,234 पहुंच गई है। जबकि कोविड महामारी से उबरने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

इसके बावजूद कोरोना की तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता है। माना जा रहा है कि सितम्बर में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। इसको लेकर नीति आयोग ने बड़ा बयान भी दिया है और चेतावनी भी दी है। नीति आयोग के मुताबिक, सितंबर महीने में देश के अंदर 4 से 5 लाख कोरोना के केस रोजाना आ सकते हैं।

नीति आयोग ने साफ कहा है कि इससे खराब हालात के लिए लोगों को तैयार रहना होगा। नीति आयोग ने यहां तक कह दिया है कि एक दिन में 4 से 5 लाख कोरोना केस का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही कहा है कि अगले महीने तक दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए। इनमें वेंटिलेटर के साथ 1.2 लाख आईसीयू बेड, 7 लाख बिना आईसीयू अस्पताल के बेड (इनमें से 5 लाख ऑक्सीजन वाले बेड) और 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड होने चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1