IMD alert

कोहरे का कहर: अब रात के अंधेरे में नहीं चलेंगी बसें, जानें यूपी परिवहन का अहम फैसला

बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां परिवहन विभाग ने अहम फैसला लेते हुए रात के अंधेरे में बस नहीं चलाने का निर्णय लिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में भारी कोहरे के कारण सड़क हादसे लगातार हुए हैं. इन हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है कि अब रात के वक्त यूपी में बसों का संचालन नहीं होगा.

इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. मान जा रहा है कि रात के 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक यूपी में बसों का संचालन नहीं होगा. इसके साथ ही अगले 1 महीने तक बसों की ऑनलाइन बुकिंग को भी बंद कर दिया गया है. यूपी के परिवहन विभाग का स्पष्ट कहना है कि कोहरा छंटने के बाद ही बसों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा.

कोहरे के कारण बसों को स्टेशन, पेट्रोल पंप जैसी जगह पर रोकना पड़ेगा. कोहरा छंटने के बाद ही बसों को अपने गंतव्य की ओर ड्राइवर रवाना करेंगे. रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक RM और ARM कैंप करेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1