पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ: NIA ने दाखिल की चार्जशीट

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में हुए चरमपंथी हमले की चार्जशीट दाख़िल कर दी है। चार्जशीट के अनुसार इस हमले के पीछे पाकिस्तान की धरती पर सक्रिय चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। हालांकि पाकिस्तानी सरकार या उसके किसी संस्थान का बाज़ाब्ता चार्जशीट में नाम नहीं है।

14 फ़रवरी, 2019 को पुलवामा में CRPF के क़ाफ़िले को चरमपंथियों ने विस्फोटक से भरी एक गाड़ी से भिड़ा दिया था जिसमें 40 से अधिक जवान मारे गए थे।

NIA ने 13,800 पन्नों की चार्जशीट दाख़िल की है। एजेंसी ने इसमें जैश के प्रमुख मसूद अज़हर, उनके भाई मुफ़्ती अब्दुल रऊफ़ असग़र और उनके एक डिप्टी मारूफ़ असग़र को मुख्य साज़िशकर्ता क़रार दिया है। मसूद अज़हर उन 3 चरमपंथियों में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तान में सक्रिय चरमपंथियों के ज़रिए अग़वा किए भारतीय विमान IC-814 के यात्रियों को रिहा करने के बदले में उस समय की वाजपेयी सरकार ने छोड़ा था।

चार्जशीट में 20 लोगों के नाम लिए गए हैं जिन्होंने साज़िश रची, या साज़िश रचने में मदद की या फिर उस साज़िश को ज़मीन पर अमल किया।
चार्जशीट में उमर फ़ारूक़, शेख़ बशीर अहमद, तारिक़ शाह, मोहम्मद अब्बास नासिर, मोहम्मद इक़बाल, वैज उल-इस्लाम, इशान जान, और बिलाल अहमद के नाम शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1