मानवाधिकार आयोग पहुंचा विकास दुबे एनकाउंटर का मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर Vikas Dubey के Encounter पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। अब Encounter र का ये मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। तहसीन पूनावाला की ओर से NHRC में Encounter को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

इस शिकायत में गैंगस्टर Vikas Dubey के एनकाउंटर के अलावा उसके 5 साथियों के मारे जाने की बात शामिल की गई है। साथ ही लिखा गया है कि Vikas Dubey ने खुद सभी के सामने सरेंडर किया था।

इसके अलावा दावा किया गया है कि वीडियो फुटेज में विकास दुबे टाटा सफारी में बैठा हुआ दिख रहा है, जबकि जो गाड़ी पलटी है वो दूसरी है। ऐसे में इस Encounter और घटना पर शक पैदा होता है। ऐसे में इस मामले में जांच के लिए अपील की गई है।


जिस तरह से Vikas Dubey का Encounter हुआ है, उसपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। फिर चाहे Encounter साइट से कुछ दूर पहले ही मीडिया को रोक देना हो या फिर समर्पण के बाद भी विकास दुबे के भागने की बात कहना हो।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कहा कि विकास दुबे का Encounter इसलिए कर दिया गया, ताकि राजनीतिक राज सामने ना आ सकें। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी Vikas Dubey के Encounter पर सवाल खड़े किए।

हालांकि, यूपी पुलिस का कहना है कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुलिसवालों से उसकी मुठभेड़ हुई, इसमें Vikas Dubey मारा गया जबकि 4 पुलिसवाले घायल हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1