न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को ऑकलैंड में खेला गया। जहां टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत अच्छी रही। ओपनर मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने पारी की शुरूआत की।

मार्टिन गुप्टिल ने 79 गेंदो पर 8 चौंके और 3 छक्कों के साथ 79 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं हेनरी निकोल्स ने 41, टॉम ब्लंडेल ने 22, रॉस टेलर ने शानदार नॉटआउट रहते हुए 74 गेदों पर 6 चौंके और 2 छक्कों के साथ 73 रन बनाए और काइल जैमिसन ने 25 रन बनाकर नॉटआउट रहें।उसके पांच बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सकें। इस तरह से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन बनाए और मेहमान टीम को 274 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल तीन, शार्दुल ठाकुर को दो और जाडेजा को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल टीम को अच्छी शुरूआत नही दे सकें। मयंक अग्रवाल तीन से बाद पृथ्वी शॉ 24 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं विराट कोहली भी आज कुछ नहीं कर सकें और 15 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने आज भी 52 रन बनाए। लोकेश राहुल और केदार जाधव दहाई का अंक भी नही छू सकें।

इन दोनों के आउट होने के बाद जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन शार्दुल ठाकुर ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 18 रन बनाकर कॉलिन डी ग्रैंडहोम का शिकार बने। उसके बाद जडेजा ने नवदीप सैनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया तक लग रहा था कि भारतीय टीम जीत जाएगी। लेकिन सैनी को काइल जैमिसन ने 45 रन पर बोल्ड मार दिया। उसके बाद युजवेंद्र चहल रन आउट और जडेजा 55 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रनों पर ऑलआउट हो गयी और न्यूजीलैंड 22 रनों से जीत गई साथ ही 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए हामिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जैमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को दो-दो विकेट मिले। वही जेम्स नीशाम को एक विकेट मिला। काइल जैमिसन को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।

टीमेंः भारत- पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन और हामिश बेनेट।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1