महंगाई से नए साल ने दी दस्तक

नए साल पर जिस गैस सिलेंडर से आपने पार्टी के लिए पकवान पकाएंगे होंगे वही सिलेंडर 2020 के पहले दिन ही महंगा हो गया है । महंगाई से परेशान लोगों ने सोचा होगा की साल 2020 में महंगाई से शायद कुछ राहत मिल जाए लेकिन साल के शुरूआत में ही महंगाई ने दस्तक दे दी है । जी हां,नए साल के पहले दिन ही लोगों के किचन तक महंगाई का झटका पहुंच गया है । गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है । इस बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 714 रुपये का हो गया है । बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं । दिसंबर में दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) 695 रुपये का था । लगातार पांचवें महीने रसोई गैस सिलिंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी हुई है । कंपनियां हर महीने रेट रिवीजन करती हैं ।

जनवरी के लिए रेट रिवीजन के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है.इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम में 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है । कारोबारियों को अब सिलिंडर के लिए दिल्ली में 1241 रुपये चुकाने होंगे । कोलकाता में अब गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर 747 रुपये का, मुंबई में 684 रुपये का और चेन्नई में 734 रुपये का हो गया है ।गौरतलब है कि पिछले साल नए साल के मौके पर मोदी सरकार ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में भारी कटौती कर देशवासियों को तोहफा दिया था । तब गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1