बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी की ख़बरों की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। अभी हाल ही में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के घर वाले सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ के सेट पर पहुंचे थे। इसी दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। हाल ही में ‘इंडियन आइडल 11’ में आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण और अलका याग्निक ने शिरकत की थी।

शो में सबके सामने उदित नारायण ने नेहा से कहा कि उन्हें अब आदित्य से शादी कर लेना चाहिए। वहीं आदित्य की मां ने भी नेहा को बहू कहकर बुलाया जिसे सुनकर नेहा एक दम से शरमा गईं। ऐसे में अब नेहा और आदित्य की बैचलर पार्टी की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।

इंडियन आइडल 11′ के सेट पर एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी अपकमिंग मूवी ‘लव आज कल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान आदित्य और नेहा की बैचलर पार्टी भी हो गई। नेहा अपनी बैचलर पार्टी सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं। इस पार्टी में नेहा कक्कड़ काफी खूबसूरत भी दिख रही हैं। नेहा ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है और वह कैमरे की ओर पोज दे रही हैं। नेहा कक्कड़ ने दुल्हन की तरह ‘ब्राइड टू बी’ के ग्लासेस लगा रखे हैं।

इस पार्टी में नेहा के अलावा कार्तिक और सारा भी मौजूद थी। इस दौरान आदित्य नारायण ने नेहा कक्कड़ को अलग ही अंदाज में प्रपोज किया और फिर उनके हाथ में एक गुलाब का फूल दिया। वहीं नेहा खुशी से एक दम पागल हो गईं।