NIT Released Results

NEET Scam : 50 लाख रुपये में सीट, 5 लाख में सॉल्वर, ऐसे मेडिकल प्रवेश परीक्षा में स्कैम को दिया गया अंजाम

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में धांधली की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम कर रही है। सोमवार को आठ लोगों की गिरफ्तारी के बाद चिकित्सा पाठ्यक्रमों में कन्फर्म सीटों का ऑफर देने वाले बहु-राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। एनडीटीवी डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक NEET धांधली से जुड़ा ये गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में अपने पैर पसार चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म “मुन्नाभाई एमबीबीएस” में दिखाए गए तरीकों से धांधली की गई। विशेषज्ञ पेपर सॉल्वर ने छात्रों के रूप में परीक्षाएं दीं और इसके बदले उन्हें 5 लाख रुपये दिए गए।

ऐसे बांटे गए 20 लाख रुपये
NEET Rigging Scam के बारे में केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि प्रत्येक सीट की कीमत 20 लाख रुपये लगाई गई। छात्र बनकर परीक्षा देने के पांच लाख देने के बाद शेष 15 लाख की रकम बिचौलियों और अन्य लोगों के बीच बांटी गई।

मास्टरमाइंड गिरफ्तार
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सोमवार को CBI ने NEET के पेपर हल करने वाले आठ लोगों में छह को दिल्ली से गिरफ्तार किया। मास्टरमाइंड की पहचान सफदरजंग के सुशील रंजन के रूप में हुई है। सुसील ने “पेपर सॉल्वर” छात्रों का चुनाव कर पैसे लिए। इस मामले में 11 लोगों को नामजद किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कठघरे में कोचिंग संस्थान
इस खबर में कहा गया है कि NEET Rigging Scam में जांच का दायरा बढ़ाने के लिए अब CBI उम्मीदवारों से भी बात करेगी। अधिकारियों ने कहा कि इसमें कोचिंग संस्थानों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ सकती है।

एग्जाम हॉल के लिए निर्देश
गौरतलब है कि नीट में धोखाधड़ी को रोकने के लिए, अधिकारियों ने सुरक्षा जांच कड़ी कर दी है। परीक्षा हॉल में पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, आभूषण, जूते और ऊंची एड़ी के जूते प्रतिबंधित हैं। उम्मीदवारों को कोई स्टेशनरी ले जाने की भी अनुमति नहीं है।

परीक्षा केंद्र बदले गए
तमाम कवायदों के बावजूद NEET Rigging Scam से जुड़ा गिरोह मॉर्फ्ड तस्वीरों का उपयोग कर NEET Admit Card में बदलाव करता है। इससे असली छात्र के बदले ‘पेपर सॉल्वर’ परीक्षार्थी एग्जाम हॉल में पहुंचा। आरोपी ने उम्मीदवारों के यूजर आईडी और पासवर्ड भी जुटाए। ऐसा करने से कई मामलों में गलत तरीके से मनमुताबिक परीक्षा केंद्र पाने के लिए जरूरी बदलाव किए गए।

NEET क्या है
बता दें कि NEET undergraduate exam गत 17 जुलाई को आयोजित हुई थी। इसमें पास करने वाले छात्र-छात्राओं को चिकित्सा और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। आयुर्वेद, सिद्धा, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए NEET की परीक्षा पास करनी होती है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1