aryan khan ncb drugs case

Aryan Khan Drug Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मिली क्लीन चीट

Aryan Khan Drug Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। एनसीबी (NCB) द्वारा दायर आराेपपत्र में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई है। बता दें कि ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (shah rukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में 6 महीने बाद एनसीबी (NCB) ने 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 20 में से 14 आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आर्यन खान (Aryan Khan) समेत बाकी के 6 आरोपियों को सबूत नहीं मिलने के अभाव में क्लीनचिट दे दी गई है।


बता दें कि इस मामले में बीते साल एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन के अलावा अन्य कई लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। इस मामले में शाहरुख खान (shah rukh khan) की मैनेजर पूजा डडलानी, बेटे आर्यन खान, समीर वानखेड़े, जांच अधिकारी वीवी सिंह आशीष रंजन प्रसाद से एनसीबी (NCB) पूछताछ कर चुकी है।

आर्यन खान को बड़ी राहत

क्रूज ड्रग्स केस की चार्टशीट में मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली है। दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं। अरबाज मर्चेंट स्टारकिड आर्यन खान (Aryan Khan) के दोस्त हैं। चार्टशीट में 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की बात लिखी है। जिनके खिलाफ सबूत नहीं मिले उनमें आर्यन खान, अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा, मानव सिंघल शामिल हैं।
इन 14 लोगों के खिलाफ चलेगा केस

बाकी 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है। अब इन 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया जाएगा। जिन 14 लोगों पर आरोप तय हुए हैं उनमें अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, विक्रांत छोकर, मोहर जयसवाल, इसमीत सिंह चड्ढा, गोमित चोपड़ा, नुपुर सतीजा, अब्दुल कादर शेख, श्रेयस नायर, मनीष राजगड़िया, अचित कुमार, चिनेडू लगवे, शिवराज हरिजन, ओकरो उजेमा के नाम हैं।
जानें- क्या है पूरा मामला

2 अक्टूबर 2021 को क्रूज शिप पर एनसीबी (NCB) ने रेड मारी थी। एनसीबी (NCB) को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद क्रूज शिप से आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया। फिर अगले दिन इन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए ये सभी लोग अलग अलग वक्त में जमानत पर बाहर आ गए थे। एक आरोपी फिलहाल जेल में ही है। आर्यन खान इस मामले में 28 दिनों तक जेल में रहे थे। बेटे को रिहा करवाने में शाहरुख खान (shah rukh khan) और उनकी लीगल टीम ने पूरी जान लगा दी थी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1